कोरोना की नई लहर के डर के बीच चिंता बढ़ा रहे दो राज्य, यहीं हैं 80 फीसदी एक्टिव केस

नई दिल्ली। चीन में कोरोना की नई आफत लाने वाले नए BF.7 वैरिएंट ने भारत में भी दस्तक दी है। गुजरात से लेकर तेलंगाना और कर्नाटक तक इसके कुछ मामले मिले हैं। इसके चलते देश में नई लहर का डर भी बढ़ा है। इसकी वजह यह कहा जाना है कि यह नया वैरिएंट तेजी से फैलता है। हालांकि भारत में अब भी हालात बेहतर हैं और बीते एक दिन में 196 नए केस ही सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3,428 हो गई है। देश भर के इस डेटा को देखें तो चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन दो राज्य थोड़ी फिक्र बढ़ा देते हैं। ये दोनों राज्य हैं, कर्नाटक और केरल। इन दोनों राज्यों में ही देश भर के केसों के मुकाबले 80 फीसदी केस हैं। एक तरफ कर्नाटक में 1221 एक्टिव केस हैं तो वहीं केरल में 1397 सक्रिय मामले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *