सीएम योगी का बड़ा एक्शन, ऊर्जा विभाग में 12 डायरेक्टर्स की नियुक्ति प्रकिया रद्द

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है. ऊर्जा मंत्री ने विभाग में 12 निदेशकों की नियुक्ति प्रक्रिया रद्द कर दी है. नियुक्ति का फैसला UPPCL चेयमैन एम देवराज ने लिया था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है.

बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी थी. कर्माचारियों का कहना था कि ऊर्जा निगमों की जिद के चलते कर्मचारी संगठनों को हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य किया गया.

बिजली कंपनियों में चेयरमैन और प्रबंध निदेशक की नियुक्ति समेत दूसरे मामलों को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर हैं. कर्मचारी ओबरा और अनपरा की नई विद्युत उत्पादन इकाइयों को एनटीपीसी के हवाले करने का भी विरोध कर रहे थे.

हड़ताल के मुख्य कारण

1. बिजली उत्पादन इकाइयों का निजीकरण

3. नोएडा जैसे शहरों में प्राइवेट कंपनियों से बिजली सप्लाई का ठेका वापस लेने की मांग

4. ओबरा और अनपरा की नई विद्युत उत्पादन इकाइयों को NTPC को देने पर असहमति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *