मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी का वीडियो नहीं हो शेयर, सरकार का ट्विटर को निर्देश

मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी का वीडियो नहीं हो शेयर, सरकार का ट्विटर को निर्देशमणिपुर में महिलाओं के साथ गैंगरेप और अत्याचार के एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस घटना की समाज के हर तबके ने निंदा की है। इस बीच केंद्र सरकार ने ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्टम को एक आदेश जारिया है। दो मणिपुरी महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो को शेयर नहीं करने का निर्देश दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए भारतीय कानूनों का पालन करना अनिवार्य है। मामले की अभी जांच चल रही है।

आईटीएलएफ के एक प्रवक्ता के मुताबिक, “घृणित’ घटना चार मई को कांगपोकपी जिले में हुई है और वीडियो में दिख रहा है कि पुरुष असहाय महिलाओं के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं और वे (महिलाएं) रो रही हैं और उनसे मन्नतें कर रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रवक्ता ने “घृणित कृत्य” की निंदा करते हुए एक बयान में मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारें, राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग अपराध का संज्ञान लें और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *