सिद्धू के विरोध के बीच पंजाब कैबिनेट की बैठक आज, मंत्री उठा सकते हैं मुद्दा

अमृतसर। पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की बयानबाजी के बाद सोमवार को पहली कैबिनेट मीटिंग होगी. माना जा रहा है कि इसमें पंजाब के मंत्रियों की ओर से किए जा रहे सिद्धू के विरोध को मामला भी उठ सकता है. पंजाब के मंत्री सिद्धू के उस बयान का विरोध कर रहे हैं, जिसमें उन्‍होंने राहुल गांधी को अपना कैप्‍टन बताया था. सभी सिद्धू से इस्‍तीफे तक की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर कसे गए तंज के बाद राज्य सरकार के कई और मंत्रियों ने रविवार को सिद्धू की निंदा की थी. उन्‍होंने कहा था कि वह अमरिंदर से माफी मांगें और ‘‘बड़ों का सम्मान करना सीखें.’’ इस बीच, पूर्व क्रिकेटर सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा कि उनके बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया और संदर्भ से अलग करके पेश किया गया.

सिद्धू ने राहुल को बताया था अपना 'कैप्'€à¤Ÿà¤¨', पंजाब के मंत्री ने कहा- इस्'€à¤¤à¥€à¤«à¤¾ दे दीजिए शनिवार को तीन मंत्रियों ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया और खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने राज्य कैबिनेट से सिद्धू का इस्तीफा मांगा था. रविवार को राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने भी कहा कि सिद्धू की टिप्पणी ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ और ‘‘अवांछित’’ थी. उन्होंने कहा, ‘‘नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के बारे में जो कुछ कहा, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें ऐसी चीजें नहीं कहनी चाहिए थी.’’

अमरिंदर सिंह थलसेना में थे और 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान उन्होंने कैप्टन के तौर पर सेवाएं दी थीं. चौधरी ने कहा, ‘‘कैप्टन अमरिंदर सिंह हमारे निर्विवाद नेता हैं. वह राज्य में पार्टी के कैप्टन हैं. पिछले विधानसभा चुनावों में वह मुख्यमंत्री उम्मीदवार थे और उनके नेतृत्व में पार्टी प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटी. इसी तरह, राहुल गांधी पूरी कांग्रेस के कैप्टन हैं. इस तथ्य पर कोई विवाद नहीं है. लेकिन कैप्टन साहिब के बारे में सिद्धू ने जो कुछ कहा, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.’’

दो दिन पहले सिद्धू ने हैदराबाद में अमरिंदर का उस वक्त मजाक उड़ाया था जब पत्रकारों ने उनसे करतारपुर गलियारे के शिलान्यास समारोह में शिरकत को लेकर हुई उनकी पाकिस्तान यात्रा के बारे में पूछा. सिद्धू ने कहा था, ‘‘राहुल गांधी मेरे कैप्टन हैं. उन्होंने मुझे पाकिस्तान भेजा. राहुल गांधी कैप्टन (अमरिंदर) के भी कैप्टन हैं.’’

सूत्रों ने बताया कि सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. सिद्धू ने शनिवार को ट्वीट कर सफाई दी थी, ‘‘तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने से पहले उन्हें सही करें, राहुल गांधी जी ने मुझे पाकिस्तान जाने के लिए कभी नहीं कहा. पूरी दुनिया जानती है कि मैं प्रधानमंत्री इमरान खान के निजी न्योते पर पाकिस्तान गया था.’’ सिद्धू की पत्नी और बीजेपी की पूर्व विधायक नवजोत कौर ने रविवार को कहा कि उनके पति का दिल साफ है और उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *