INDvsAUS: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बने 200 से कम रन, अश्विन बोले- भारत के लिए अच्छा दिन

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडियाके 250 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 88 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए थे. क्रीज पर नियमित बल्लेबाज के नाम पर ट्रेविस हेड 61 रन बनाकर मौजूद हैं जबकि उनके साथ मिचेल स्टार्क दे रहे हैं.  ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में मुश्किल में डालने के बाद भी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मुकाबला बराबरी पर है और हर रन काफी महत्वपूर्ण होगा.

मैच में अब तक तीन विकेट लेने वाले अश्विन ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘ में लगता है कि हमने उन्हें कड़ी चुनौती दी है और दोनों छोर से उन पर दबाव डाला.’’
अश्विन ने कहा, ‘‘हम तेज गेंदबाजी आक्रमण और स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को अलग- अलग नजरिए से नहीं देखते. हम इसे पूरी गेंदबाजी इकाई की तरह देखते है क्योंकि एक के बिना दूसरे का अस्तित्व नहीं.’’

अभी 59 रन पीछे है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम 59 रन से पिछड़ रही है और उसके तीन विकेट बाकी है लेकिन अश्विन ने कहा टेस्ट मैच अभी बराबरी पर है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने चाय से पहले और बाद में लगतार 22 ओवर गेंदबाजी की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम उन्हें ज्यादा रन न बनाने दे. मैं अब तक इसे बराबरी का मैच मान रहा हूं. आगे जो भी लय पकड़ेगा मैच में उसके जीतने का मौका ज्यादा होगा. यहां से हर रन काफी अहम होने वाला है.’’

धीमी हुई है पिच भी
पिच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि गेंद कल रूक कर आ रही थी. आज निश्चित तौर पर पिच थोड़ी धीमी हुई है. कल जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तब पिच इतनी धीमी नहीं थी. मुझे लगता है कि यहां से पिच और धीमी होगी.’’ ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के बल्लेबाजों खासकर शॉन मार्श को गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने कई और बायें हाथ के बल्लेबाजों को ज्यादा बार आउट किया है. वह शानदार खिलाड़ी है.’’

यह पांचवां मौका है जब अश्विन ने शॉन मार्श का विकेट लिया. उन्होंने इस मैच में भी जो तीन सफलता हासिल की वे तीनों बायें हाथ के बल्लेबाज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *