क्या कर्नाटक में चल रहा ‘ऑपरेशन लोटस’? पूर्व सीएम शेट्टार के बीजेपी में जाते ही डीके शिवकुमार का दावा

dk Shivakumar- India TV Hindiकांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) उनकी पार्टी के नेताओं और विधायकों को लुभाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने संकेत दिया कि वह भी चुप नहीं बैठे हैं और भाजपा के कई नेता उनके संपर्क में हैं। बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार एक दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ फिर से भाजपा में शामिल हो गये थे। पिछले साल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद शेट्टार कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

“मैं भी उनके संपर्क में हूं…”

लेकिन आज शिवकुमार ने भाजपा पर कांग्रेस नेताओं को पार्टी में शामिल करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने बेंगलुरु में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं (भाजपा के) कई नेताओं के साथ बातचीत कर रहा हूं, कई लोग हमारी ओर देख रहे हैं, मैं उनके नाम उजागर नहीं करना चाहता।’’ भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा कांग्रेस के कई नेताओं और विधायकों के संपर्क में होने का दावा करने के संबंध में शिवकुमार ने कहा, ‘‘क्या वे नहीं जानते कि मैं भी उनके संपर्क में हूं। क्या उन्होंने मुझे छोड़ दिया है? क्या मुझे सूची पढ़नी चाहिए। चलो अभी ऐसा नहीं करते।’’

शिवकुमार ने शेट्टार पर साधा निशाना

शिवकुमार ने कहा कि शेट्टार भाजपा पर उनका अपमान करने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाने के बाद बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें (शेट्टार) एक वरिष्ठ नेता मानते हुए कांग्रेस ने उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया और उनके लगभग 35,000 वोट के अंतर से चुनाव हारने के बावजूद पार्टी ने उन्हें विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) बना दिया। डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कहा, ‘‘पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता को टिकट न देकर हमने उन्हें (शेट्टार) टिकट दिया और उनके साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया। हमें इस बात की जानकारी थी कि पिछले दो-तीन महीनों से भाजपा नेता उनसे संपर्क कर रहे थे और वह कहते रहे कि वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे। परसों मेरी उनसे बात हुई थी, लेकिन अचानक उन्होंने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी।’’

“कोई भी कांग्रेस का कुछ नहीं बिगाड़ सकता”

कांग्रेस नेता शिवकुमार ने कहा कि शेट्टार ने भले ही पार्टी छोड़ दी है, लेकिन कांग्रेस एक महासागर की तरह है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोग पार्टी में आ सकते हैं और सैकड़ों लोग छोड़ सकते हैं, लेकिन कोई भी कांग्रेस का कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उन्होंने कहा, ‘‘हमने विधानसभा चुनाव में अपने बल पर 136 सीट पर जीत दर्ज की है। हम अपनी गलतियों के कारण सात से आठ सीट पर हार गए होंगे, नहीं तो हमारी सीट की संख्या 141 से अधिक होती।’’

“पार्टी कार्यकर्ता उनके बाहर जाने से खुश”

शिवकुमार ने कहा कि शेट्टार के कांग्रेस छोड़ने से ‘‘मीडिया के सामने पार्टी को सिर्फ एक दिन असहज स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता उनके बाहर जाने से खुश हैं, क्योंकि इससे उन्हें कांग्रेस को बेहतर ढंग से संगठित करने में मदद मिलेगी।’’ शिवकुमार ने यह भी कहा कि कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सावदी ने आश्वासन दिया है कि वह कांग्रेस में बने रहेंगे और पार्टी के लिए काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *