दिल्ली के प्रगति मैदान में मनाया गया भारतीय उद्यमिता उत्सव 2024

जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे

नई दिल्ली। समाधान समूह और स्वावलंबी भारत अभियान के सहयोग से स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में आज दिल्ली के प्रगति मैदान में ‘भारतीय उद्यमिता उत्सव 2024’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय सह समन्वयक जितेंद्र गुप्ता व समाधान ग्रुप के अध्यक्ष सीए मुकेश शुक्ला ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि लोग उद्यमिता को पहचानें और उसका जश्न मनाएं। प्रगति मैदान के भारत मंडपंम (आईटीपीओ) में शाम 5 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में दो सत्र रखे गए थे। पहले सत्र ‘उद्यमिता की नींव’ में मुख्य रूप से उद्यम की स्थापना पर फोकस किया गया, जिसमें कृषि, फूड प्रोसेसिंग, सर्विसेस, रियल स्टेट व अन्य क्षेत्रों पर चर्चा हुई। दूसरे सत्र ‘उद्यमिता का भविष्य’ में स्टार्टअप, मैन्युफैक्चरिंग, महिला उद्यमी, सामाजिक उद्यम और शिक्षा पर चर्चा की गई। इस दौरान जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर शिव खेड़ा समेत औद्योगिक क्षेत्र की कई बड़ी हस्तियों ने सत्र को संबोधित किया। इसके साथ ही विभिन्न व्यवसायों से जुड़े उत्कृष्ट उद्यमियों को अलग-अलग श्रेणी के अंतर्गत सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि थे। कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक आर सुंदरम और स्वावलंबी भारत अभियान के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेडर प्रो. भगवती प्रसाद शर्मा भी उपस्थित रहे। मुकेश शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय उद्यमियों की प्रेरक यात्राओं को सामने लाना और स्टार्टअप की सफल कथाओं से युवाओं को प्रोत्साहित करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *