CM शिवराज ने अमित शाह से की बात, पीएम मोदी की रैली टली

नई दिल्‍ली। मध्‍य प्रदेश के चुनावी रुझानों में सस्‍पेंस बरकरार है. सत्‍ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला जारी है. इस बीच मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है. उन्‍होंने बीजेपी के राष्‍ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल से भी फोन पर बात की है. इस बीच कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी दोपहर ढाई बजे प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं. इसके साथ ही एक बड़ी खबर यह भी आ रही है कि 16 दिसंबर को सिलीगुड़ी में पीएम मोदी की प्रस्‍तावित रैली टल गई है. उधर मायावती ने मध्‍य प्रदेश में जीते अपने विधायकों को दिल्‍ली बुलाया है.

मध्‍य प्रदेश के रुझानों में सियासी स्‍कोर अभी कांग्रेस और बीजेपी के बीच में फंसा हुआ है. अभी तक कुल 230 सीटों के रुझानों में बीजेपी को 110 और कांग्रेस को 109 सीटों पर बढ़त है. बीएसपी 5 और अन्‍य छह सीटों पर आगे हैं. इसके साथ ही ऐसा लग रहा है कि त्रिशंकु विधानसभा बनने की स्थिति में बसपा के नेतृत्‍व में छोटे दल किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं.

इसके साथ ही सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर सपा-बसपा की बातचीत जारी है. कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश को लेकर एसपी-बीएसपी एक साथ फैसला लेंगे. मध्य प्रदेश में बीएसपी 4, समाजवादी पार्टी 1 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 2 सीटों पर आगे है. मध्य प्रदेश में सपा और गोंडवाना पार्टी का हालांकि चुनाव से पहले गठबंधन हुआ था लेकिन बाद में ये गठबंधन टूट गया था लेकिन चुनाव बाद इन दलों के किंगमेकर बनने के बाद ये सामूहिक रूप से त्रिशुंक विधानसभा की स्थिति में फैसला लेंगे. हालांकि सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इन तीनों दलों ने कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *