BBL में सिक्का उछालकर नहीं, ऐसे होगा टॉस, लेकिन मैच IPL की तर्ज पर होंगे

क्रिकेट प्रारूप के हर मैच की शुरुआत से पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी के चुनाव के लिए टॉस का प्रचलन है, जिसमें सिक्के को उछालकर हेड या टेल के माध्यम से यह फैसला लिया जाता है. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया की लोकप्रिय बिग बैश लीग (बीबीएल) के अगले संस्करण की शुरुआत 19 दिसंबर से हो रही है. अब बीबीएल में टॉस को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. बीबीएल में अब सिक्के के माध्यम से नहीं, बल्कि बल्ले को उछालकर यह फैसला किया जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया में बल्ले को उछालने का यह प्रचलन पुराना था, जो एक बार फिर शुरू हो रहा है. दोनों टीमें अब बल्ले के गिरने के तरीके पर अंदाजा लगाएंगी और जिस टीम का अंदाजा सही होगा, उसे ही पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी के फैसले का मौका मिलेगा. बिग बैश लीग के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की प्रमुख किम मेकोनी ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा, “मेरे लिए यह पल बेहद शानदार है, जो बीबीएल की सही परिभाषा बताता है.”

बिग बैश लीग में 19 दिसम्बर को ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच होने वाले मैच में टॉस के लिए इस तरीके का इस्तेमाल होते देखा जाएगा. उल्लेखनीय है कि बीबीएल के आगामी संस्करण में मैचों की संख्या में इजाफा किया जाएगा. बीबीएल के अगले संस्करण की शुरुआत 19 दिसंबर से हो रही है.

आईपीएल की तरह होंगे मैच
पिछले संस्करण में खेले गए 40 मैचों की अपेक्षा बीबीएल के इस संस्करण में 56 ग्रुप मैच खेले जाएंगे. सीए ने साथ ही बताया है कि यह मैच होम एंड अवे प्रारूप में खेले जाएंगे. आठ टीमें कुल 14 मैच खेलेंगी. ग्रुप दौर के बाद नॉकआउट दौर होगा. इसी तरह का प्रारूप इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का है. इसी के साथ सीए ने घरेलू वार्षिक टूर्नामेंट के लिए नए स्थलों का ऐलान किया है. यह वार्षिक टूर्नामेंट 61 दिन तक चलेगा जो पहले की अपेक्षा 13 दिन ज्यादा है.

गोल्कोस्ट के स्टेडियम में भी होंगे मैच
इस साल दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच की मेजबानी करने वाला गोल्ड कोस्ट का नया मेट्रीकोन स्टेडियम बीबीएल के मैचों का भी आयोजन करेगा. इस स्टेडियम के अलावा एलिस स्प्रिंग्स में ट्रेगर पार्क और लांसेस्टन में यूटीएएस स्टेडियम आने वाले संस्करण में मैचों की मेजबानी करेंगे.
नए प्रारूप के बारे में बीबीएल के मुखिया किम मैक्कोनी ने कहा, “बीबीएल को बड़ा करना और होम एंड अवे प्रारूप को लाना सीए की लीग को आगे बढ़ाने और पूरे आस्ट्रेलिया में प्रशंसकों के बीच नंबर-1 बनने की रणनीति का हिस्सा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *