‘मणिकर्णिका’: रानी झांसी के शहीद होने के बाद उनके बेटे का क्‍या हुआ?

‘मणिकर्णिका’ फिल्‍म का जबर्दस्‍त ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है. कहा जाता है कि झांसी की रानी लक्ष्‍मीबाई ने अपने दत्‍तक पुत्र दामोदर राव को पीठ पर बांधकर युद्ध के मैदान में अंग्रेजों के छक्‍के छुड़ा दिए थे. यह भी कहा जाता है कि जब झांसी के किले से उन्‍होंने अपने घोड़े बादल के साथ छलांग लगाई थी तब भी दत्‍तक पुत्र दामोदार राव उनकी पीठ पर सवार थे. ‘मणिकर्णिका’ फिल्‍म के ट्रेलर में भी एक सीन में रानी लक्ष्‍मीबाई को अपने दत्‍तक पुत्र के साथ युद्ध के मैदान में दिखाया गया है. इस संदर्भ में आइए दामोदर राव की जिंदगी पर डालते हैं एक नजर:

दामोदर राव
रानी लक्ष्‍मीबाई का विवाह झांसी स्‍टेट के महाराजा गंगाधर राव निवालकर के साथ मई, 1842 में हुआ था. 1851 में उन्‍होंने पुत्र दामोदर राव को जन्‍म दिया लेकिन चार महीने बाद ही उसका निधन हो गया. उसके बाद राजा गंगाधर राव ने अपने कजिन वासुदेव राव निवालकर के बेटे आनंद राव को गोद ले लिया. 15 नवंबर, 1849 को जन्‍मे आनंद का नया नाम दामोदर राव रखा गया. नवंबर, 1853 में महाराजा गंगाधर के निधन से एक दिन पहले दामोदर को दत्‍तक पुत्र घोषित किया गया. ब्रिटिश राजनीतिक अधिकारी की उपस्थिति में यह प्रक्रिया हुई थी.

उसमें महाराजा ने यह आदेश दिया था कि बच्‍चे को वारिस माना जाएगा और रानी लक्ष्‍मीबाई के जीवनकाल में झांसी के प्रशासन की बागडोर उनके हाथ में होगी. लेकिन महाराजा के निधन के बाद गवर्नर-जनरल लॉर्ड डलहौजी ने दामोदर राव के दावे को विलय की नीति (डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्‍स) के तहत खारिज कर दिया.

लॉर्ड डलहौजी के दौर में अंग्रेजों की हस्‍तगत (विलय) नीति के तहत यह व्‍यवस्‍था थी कि यदि किसी शासक का निधन हो जाता है और उसका कोई पुरुष वारिस नहीं होता तो वह राज्‍य ब्रिटिश ईस्‍ट इंडिया कंपनी के पास चला जाएगा. यह नीति 1858 तक लागू रही. चूंकि दामोदर राव को गोद लिया गया था, इस आधार पर अंग्रेजों ने उनके दावे को खारिज कर दिया. मार्च, 1854 में रानी लक्ष्‍मीबाई को जब इस संबंध में बताया गया तो उन्‍होंने चीखते हुए कहा, ‘मैं झांसी को नहीं दूंगी.’ अंग्रेजों ने रानी लक्ष्‍मीबाई को वार्षिक पेंशन देने का प्रस्‍ताव देते हुए महल और किला छोड़ने को कहा लेकिन उन्‍होंने इनकार कर दिया.

1857 के प्रथम स्‍वतंत्रता संग्राम और 18 जून, 1858 को रानी लक्ष्‍मीबाई के शहीद होने के बाद युद्ध में बचे करीब उनके 60 विश्‍वस्‍तों के साथ दामोदर राव तकरीबन दो साल जंगलों में इधर-उधर शरण की तलाश में घूमते रहे. अंग्रेजों के खौफ के कारण किसी ने शुरू में उनको खुलकर शरण नहीं दी. आखिरकार पुराने विश्‍वस्‍तों की मदद से उनकी मुलाकात झालरापाटन के राजा प्रताप सिंह से हुई और उन्‍होंने आश्रय दिया. यह दौर उनके लिए बहुत कष्‍टकारी रहा.

इस बीच झांसी राजघराने के पुराने वफादारों ने ब्रिटिश राजनीतिक अफसर फ्लिंक से दामोदार राव के बारे में बात की. लिहाजा उनको इंदौर भेजा गया. वहां पर स्‍थानीय राजनीतिक एजेंट सर रिचर्ड शेक्‍सपियर ने उनकी मदद की. उनको 10 हजार वार्षिक पेंशन मुहैया कराई गई. एक कश्‍मीरी टीचर को उनका संरक्ष‍क बनाया गया और सात अनुयायियों को साथ रखने की अनुमति दी गई. दामोदर राव इंदौर में ही बस गए. पहली पत्‍नी के निधन के बाद दूसरी पत्‍नी से बेटे लक्ष्‍मणराव का जन्‍म हुआ. 1906 में दामोदर राव निधन हो गया. आजादी के बाद 1857 के गदर के 100 साल पूरे होने पर रानी लक्ष्‍मीबाई के उल्‍लेखनीय योगदान के लिए लक्ष्‍मणराव को सरकार ने सनद और धनराशि देकर सम्‍मानित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *