सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई महिला, परेशान होकर आत्महत्या की लिखी पोस्ट और फिर…

दुबई। शारजाह में 20 वर्षीय भारतीय महिला को पुलिस ने शनिवार को आत्महत्या करने से ऐन पहले बचा लिया. महिला ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद जान देने की धमकी दी थी. महिला कथित रूप से उस तस्वीर पर आने वाली नकरात्मक टिप्पणियों को लेकर निराश थी जो उसने आनलाइन पोस्ट की थी.

पुलिस ने बताया कि महिला ने सोशल मीडिया पर एक संदेश पोस्ट करके कहा कि वह अपनी आत्महत्या का एक वीडियो बनाएगी. खलीज टाइम्स की खबर में कहा गया है कि महिला ने कहा कि वह आत्महत्या का शनिवार को देर रात दो बजे शारजाह के अल नहदा क्षेत्र स्थित अपने आवास से सीधा प्रसारण करेगी.

उसने कहा कि वह ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि वह सोशल मीडिया पर ट्रोल किये जाने से व्यथित है. शारजाह पुलिस ने कार्रवाई शुरू की क्योंकि पुलिस ने उस स्थान की पहचान कर ली जहां से आत्महत्या के बारे में संदेश पोस्ट किया गया था. जब पुलिस महिला के आवास पर पहुंची तो उसे एक अंधेरे कोने में बैठे देखा और वह संभवत: ‘‘अपना जीवन समाप्त करने की तैयार में थी.’’ पुलिस ने उसे शांत किया और उसे काउंसेलिंग मुहैया करायी .

सोशल मीडिया को बच्चे किसी नशे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं
2017 में दुनिया के 18 देशों में Social Media पर समय बिताने वाले लोगों पर एक सर्वे किया गया था. इस सर्वे में 23 प्रतिशत लोगों ने माना था कि सोशल मीडिया की वजह से उनकी और उनके जीवनसाथी के बीच होने वाली बातचीत कम हो गई है, जबकि 33 प्रतिशत लोगों ने कहा कि Social Sites पर Active रहने के कारण वो अपने बच्चों से बहुत कम बात करते हैं . 23 प्रतिशत लोगों का कहना है कि हमेशा Online रहने वाली आदत की वजह से वो अपने माता-पिता से कम बातचीत करते है. 69 प्रतिशत युवाओं ने ये माना कि उनका अपने दोस्तों से संवाद कम हो गया है क्योंकि वो social media के ज़रिए उनका हालचाल पूछ लेते हैं.

Facebook के एक पूर्व Vice President ने एक सेमिनार के दौरान ये बात कही थी कि सोशल मीडिया समाज को तोड़ने का काम कर रहा है और उन्हें इस बात का अफ़सोस है कि FaceBook को तैयार करने में उनकी भी भूमिका थी .
हालांकि दुनिया के करोड़ों लोगों को.. प्राश्यचित की ये बातें समझ में नहीं आ रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *