Covid-19: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 82 हजार के करीब, अमेरिका में अब तक 87 हजार से ज्यादा मौतें

नई दिल्ली। भारत में 15 मई को कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा 81 हजार को पार कर गया। पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 3,967 नए मामले सामने आए हैं। 100 लोगों की इससे इस बीच मौत हुई है।

केंद्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक भारत में कुल 81,970 केस सामने आ चुके हैं। फिलहाल 51,401 केस सक्रिय हैं। 2,649 लोगों की मौत हो चुकी है। 34.06 प्रतिशत की दर से अभी तक 27,919 लोग ऐसे हैं, जो वायरस से मुक्त होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं।

भारत में कोरोना के कारण सबसे अधिक प्रभावित होने वाला राज्य अब तक महाराष्ट्र है। वहाँ संक्रमितों का आँकड़ा 21, 467 पार कर गया है। अब तक वहाँ 1068 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया है कि राज्य में आज कोरोना के 1576 नए केस सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है।

विश्वभर में कोरोना के आँकड़ेसंख्याभारत में Covid-19 के आँकड़ेसंख्या
विश्वभर में अब तक कोरोना वायरस से कुल संक्रमित45,81,519*भारत में अब तक कुल संक्रमित81970*
विश्वभर में संक्रमण से रिकवर कर लिए गए लोग17,35,775भारत में अब तक सफलतापूर्वक रिकवर कर लिए गए लोग27919
वायरस के कारण कुल मृत्यु3,05,672भारत में वायरस के कारण कुल मृत्यु2649

कोरोना संक्रमितों की संख्या पूरे विश्व में 4,581,519 हो गई है। ठीक होने वाले इनमें 1,735,775 लोग हैं। मरने वालों की तादाद बढ़कर 305,672 हो गई है।

अमेरिका में आज नए केस काफी कम आए हैं। मगर, कुल संक्रमितों की संख्या और कुल मौतों की संख्या वहाँ अब भी परेशान करने वाली है। यूएसए में अब तक इस घातक संक्रमण के कारण 87,303 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं ब्रिटेन में मरने वालों का आँकड़ा 33,998 तक पहुँच गया है। इटली में ये संख्या 31,610 है।

नोट- तारांकित (*) किए गए आँकड़े लगातार बदल रहे हैं, जिन्हें समय-समय पर अपडेट किया जाता रहेगा। यह भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आँकड़ों पर आधारित हैं। विश्वभर के अन्य आँकड़े worldometers(डॉट)info से लिए गए हैं।

कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना एवं जानकारी-

सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी (पीडीएफ)
इन्डियन काउँसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च द्वारा जारी गाइडलाइन्स (पीडीएफ)
यात्रा सम्बन्धी सलाह (पीडीएफ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *